देवराहा बाबा की तपोस्थली पर हो रही रामकथा की अमृत वर्षा

*बच्चा बाबा व पूर्व सांसद ने रामदरबार की उतारी आरती, पाया प्रसाद
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
कस्बा स्थित प्राचीन ठाकुरद्वारा स्थल देवराहा बाबा की तपोभूमि पर जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान (लल्ला) के संयोजन में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा में सातवें दिन कथा व्यास पंडित अरविंद कुमार शास्त्री ने भक्तों को सीता हरण की कथा सुनाई। कथा व्यास ने कहा कि साधु का छदमवेस रखकर रावण ने भगवती सीता का हरण कर लिया। आज भी छदमवेस धारियों से सावधान रहने की जरुरत है। राम ने लक्ष्मण को देखकर उनसे सीता को अकेले छोड़ आने का कारण पूछा। खतरे को भांपकर दोनों भाई आनन-फानन कुटिया की ओर वापस आये, लेकिन तब तक सीता हरण हो चुका था। उधर जब रावण भगवती को अपने रथ में जबरन बिठाकर आकाश मार्ग से लिये जा रहा तो रास्ते में गिद्धराज जटायु से उसका भयानक युद्ध हुआ। जिसमें एक बार रावण को मूर्छा भी आ गयी, लेकिन अत्याचार और आतंक भलाई पर फिर भारी पड़ा और रावण ने जटायु के चन्द्रहास से पर कतर दिये। जब भगवान राम व लक्ष्मण भगवती को खोज रहे थे तो रास्ते में जटायु घायलावस्था में पड़ा मिला और रावण द्वारा भगवती के हरण कर लिये जाने की बात बतायी और स्वर्ग सुधार गया। रास्ते में पर्वत पर बैठे हुए वानरों को देख भगवती सीता ने अपने गहने फेंक दिये और संदेश भगवान तक पहुंचाने का अनुरोध किया।
कथा श्रवण कर भक्तजन भावविभोर हो गये। इस मौके पर संत बच्चा बाबा, पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, जिला पंचायत सदस्य सदस्य अजय कुमार सिंह लल्ला एवं कथा संयोजक सुखेंद्र सिंह सोमवंशी कोटेदार ने आरती उतारी। इससे पूर्व आयोजकों ने बच्चा बाबा व पूर्व सांसद के प्रति आभार जताया। श्रीराम कथा व्यवस्थापक प्रिंस चौहान ने बताया कि रामनवमी के पर्व पर ठाकुरद्वारा में धूमधाम के साथ उत्सव मनाया जायेगा व प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *