पुलिस अधीक्षक ने फोन स्वामियों को सौंपे मोबाइल फोन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सर्विलांस टीम ने लोगों के खोये हुए 101 मोबाइल बरामद किये। पुलिस अधीक्षक ने उनके स्वामियों को बुलाकर उन्हें वितरित किया।
जानकारी के अनुसार लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर अपने खोये हुए मोबाइलों को बरामद करने की मांग पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से की थी। जिस पर सर्विलांस टीम के इंचार्ज विशेष कुमार व अन्य लोगों ने मोबाइल की सुरागरसी कर 101 मोबाइलों को बरामद कर लिया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल फोन के स्वामियों को बुलाकर उन्हें मोबाइल फोन वितरित किये। मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख 50 हजार रुपये बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज के जमाने में मोबाइल फोन लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मोबाइल में लोगो का प्राइवेट डाटा और महत्वपूर्ण डाटा रहता है मोबाइल खो जाने पर उन्हें परेशानी होती है। सर्विलांस टीम ने कड़े परिश्रम के बाद 101 मोबाइल फोन को बरामद किया है। जिन्हें उपभोक्ताओं को वितरित किया जा रहा है। खोये हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।