शनिवार को भी दिल्ली में ऐसा ही मौसम का बदलाव देखने को मिला. मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में खूब बारिश हुई. ये बारिश एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काल बन गई. कोचिंग की इमारत के बेसमेंट में पानी भर गया, जहां पर कुछ छात्राएं पढ़ रही थीं. पानी में डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई. कोचिंग सेंटर में छात्रों को सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कराई जाती है. शनिवार को भी यहां छात्र पढ़ने आए थे. तीन बजे तक सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन इस इलाके में अचानक ही तेज बारिश होने लगी. दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि हमें शाम सात बजे एक शख्स ने कॉल कर सूचना दी. उसने बताया कि एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है, जहां पर कुछ स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पानी के बेसमेंट में आने की रफ्तार बहुत तेज थी, इसलिए बहुत तेजी से बेसमेंट में पानी भरने लगा और छात्रों को भागने की जगह नहीं मिली। जो छात्र कोने में रह गए वे बाहर निकलने में सफल नहीं हो पाए। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद इलाके की बिजली काट दी गई। करंट फैलने से जान जाने का खतरा था, इसलिए ऐसा किया गया। वहीं, बेसमेंट में घना अंधेरा होने और बेहद गंदा पानी होने की वजह से दिखाई नहीं दे रहा था। एनडीआरएफ के गोताखोरों ने छात्रों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पुलिस ने अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर में अधिकांश छात्र दिल्ली के बाहर से आकर तैयारी करते हैं।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक बेसमेंट में पानी भर गया. छात्राएं मदद के लिए चिल्ला रही थीं. बेसमेंट में रखे फर्नीचर पर कुछ छात्राएं खड़ी थीं. स्टूडेंट्स के लिए रखी गईं बेंच-कुर्सियां पानी में तैर रही थीं. बेसमेंट में कांच लगे हुए थे. पानी के प्रवाह की वजह से ये भी टूट गए थे, जहां से पानी अंदर आ रहा था. गेट से भी पानी घुस रहा था. स्टूडेंट्स को कोई दूसरा रास्ता नहीं मिला, जिससे वह बाहर आ सकें.राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची मेयर शैली ओबराय ने ड्रेनेज फटने से हादसा होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि तेज आवाज के साथ अचानक बेसमेंट में पानी भरा है, इसलिए यह ड्रेनेज या सीवर के फटने का मामला लगता है। छानबीन चल रही है। यह राजनीति करने का समय नहीं है। अगर इस हादसे के लिए निगम का कोई अधिकारी जिम्मेदार होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाम को दिल्ली में बेहद तेज बारिश हुई थी। इसलिए ऐसा लग रहा है कि पानी तेजी से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुसा होगा। हर एंगल से जांच की जा रही है।
बेसमेंट में थी लाइब्रेरी
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल बचाव टीम के साथ दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) की एक टीम को भी भेजा गया. टीम जब वहां पहुंची तो बेसमेंट में पानी भरा हुआ था. जब अधिकारी से पूछा गया कि छात्र बेसमेंट में क्या कर रहे थे, तब उन्होंने बताया कि वहां पर छात्रों के पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी बनाई गई थी. इसी लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए लगभग 30 से ज्यादा छात्र यहां आए थे.