अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। गंगा नदी में छोड़े जा रहे पानी से प्रशासन अलर्ट बना हुआ है। जगह-जगह गांवों में डुगडुगी पिटवाई जा रही है। इसके बावजूद भी परिजनों की लापरवाही के कारण बाढ़ के गहरे पानी में नवयुवक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के तीसराम की मड़ैया के लिए जाने वाली रास्ता पर एक पुलिया बनी हुई है। जिसमें तेज धार बाढ़ के पानी की चल रही हैं। गांव के बच्चों के द्वारा रस्सी पडक़र गहरे पानी में उतरकर स्नान किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है कि बच्चे घर में रहे सुरक्षित रहें कोई भी ग्रामीण अपने बच्चों को गहरे पानी में न जाने दे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने बताया है लेखपाल को भेजकर नहाने वाले बच्चों को रोका जाएगा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पुलिस भेजी जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।