वर्ष में एक बार दवा जरूर खाएं: डॉ माथुर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फाइलेरिया जागरुकता को लेकर मदरसे के बच्चों को जागरुक किया गया। उप चिकित्साधिकारी डा0 आरसी माथुर ने कहा कि पीसीआई संस्था द्वारा विद्यालयों, मदरसों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्म गुरु से अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है।
मदरसा फैजाने इमामे आजम में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को अभियान के बारे में जानकारी दी और शपथ भी दिलाई गई। सभी लोग फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन अवश्य करें। मदरसा के प्रधानाचार्य मोहम्मद मेहराज, पीसीआई से अनुपम मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे। डॉ0 माथुर ने कहा कि फाइलेरिया एक घातक बीमारी है। ये साइलेंस रहकर शरीर को खराब करती है। यही कारण है कि इस बीमारी की जानकारी समय पर नहीं हो पाती। हालांकि सजगता से फाइलेरिया बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी को खत्म करने के लिए हमें हर बार अभियान में दवा का सेवन पूरे परिवार के साथ जरूर करना चाहिए। इस वर्ष यह अभियान 10 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर योग्य लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे।