जॉच रिपोर्ट जिलापूर्ति निरीक्षक को सौंपी, कोटेदार को नोटिस जारी
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बीते दिन केवाईसी के नाम पर लिये जा रहे 50 रुपये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी जांच करने आज पूर्ति निरीक्षक पहुंचे और ग्रामीणों के बयान दर्ज किये।
जानकारी के अनुसार शासन की ओर से कोटेदारों को केवाईसी करने के आदेश दिये गये है। बीते दिन तहसील क्षेत्र के खंडौली के कोटेदार राजकुमार के खिलाफ 50 रुपये लेकर केवाईसी करने का वीडियो वायरल हुआ था। शिकायत पर गांव के दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी गांव खंडौली के मजरा नौसारा में जांच पड़ताल करने पहुंचे। बताते चलें कि जिला पूर्ति निरीक्षक के रहमोकरम पर कोटेदार मनमानी कर रहा था। आज अपनी कलम बचाने के लिए अमित चौधरी द्वारा जांच की गई। गांव गांधी व मजरा नौसारा में दर्जनों ग्रामीणों ने जांच के दौरान कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केवाईसी के नाम पर 50/-रुपये की अवैध वसूली की गई है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए बयानों से यह प्रतीत होता है ई-केवाईसी के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले कोटेदार को संरक्षण कौन दे रहा था। हालांकि कोटेदार के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप कोटेदार के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।