एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने अपराधियों की बुलायी बैठक
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र के अपराधियों की बैठक बुलायी। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों को सुधरने का एक मौका दिया जायेगा। यदि वह सुधरना चाहें तो सुधर जायें, अन्यथा जेल जाने की तैयारी कर लें।
कस्बा नवाबगंज स्थित थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष अमोद कुमार ने अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जिले के कप्तान की पहल पर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीसीटर अपराधियों को थाने पर बुलाया और उनसे वार्ता की तथा उनको सुधारने का मौका देने की बात कही। पहले बारी-बारी से सभी हिस्ट्रीसीटरों को उन्होंने परिचय लिया फिर उनके क्राइम के बारे में जानकारी की तथा 60 वर्ष से ऊपर के अपराधियों को उन्होंने निगरानी समय से दूर करने की बात कही। बताया कि अब इनके ऊपर निगरानी नहीं की जाएगी। फिलहाल सभी अपराधियों को महीने में दो बार यानी 15 दिवस के अंदर एक बार थाने जाकर हाजिरी देने की बात कही। उन्होंने बताया कि जो अपराधी सुधारना चाहते हैं उनका पूर्ण मौका दिया जाएगा और यदि जो अपराधी महीने में दो बार आएगा और हाजिरी देगा और वह सुधारने का मौका चाहता है, तो उसको सुधारने का मौका दिया जाएगा। जिससे कि समाज में उसकी भी छवि बन जाए। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर कामता प्रसाद सिंह, एसएसआई राम सिंह, दरोगा संतोष कुमार, कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान, बबना चौकी इंचार्ज योगेश कुमार, थाने के हेडमोहर्रिर वीरेंद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार सिंह, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।