बिहार: करंट लगने से एक साथ नौ लोगों की मौत

सावन सोमवारी का जल उठाने के लिए जाते समय हुआ हादसा

बोल बम की गूंज, हाइटेंशन तार से टकराया DJ

बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. जहां इंडस्ट्रियल थाना के सुल्तानपुर गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियां लोग डीजे लेकर जा रहे थे, जो कि काफी ऊंचा था. डीजे हाई टेंशन से टच हो गया और ये दर्दनाक हादसा हो गया.

बिहार के हाजीपुर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ. यहां हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रॉली में लगा डीजे आ गया. इससे ट्रॉली सवार नौ लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. दो कांवड़िए करंट लगने के कारण बुरी तरह झुलस गए. घटना जंदाहा रोड औद्योगिक थाना क्षेत्र के बाबा चुहरमल इलाके की है. जैसे ही यह घटना हुई, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के वक्त क्या हुआ था?मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी शिवम ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सुल्तानपुर से डीजे ट्रॉली पर सवार होकर पहलेजा घाट जा रहा था. पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार को सुबह जलाभिषेक करना था. सभी के सभी कांवड़िये डीजे की धुन पर नाच-गा रहे थे. तभी अचानक से बाबा चौहरमल स्थान के निकट हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रॉला और उसमें लगा डीजे आ गया. ट्रॉले पर तब कई कांवड़िये मौजूद थे. जैसे ही करंट दौड़ा तो कांवड़िये उसकी चपेट में आ गए. वहां चीख पुकार मच गई.प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- हमने देखा कि 9 कांवड़िये तो झुलस कर मर चुके थे. बाकी दो कांवड़िये बुरी तरह झुलसे हुए थे. उनमें अभी जान बाकी थी. लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े. फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां घायलों का इलाज चल रहा है. हादसा महज 15 सेकंड के अंदर हो गया. किसी को भी संभलने का मौका तक नहीं मिला. जो करंट लगकर मर गए थे, उनकी बॉडी ट्रॉले में बुरी तरह चिपकी हुई थीं. जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनस्थल पर पहुंचे. सभी शवों को पुलिस वालों ने ट्रॉले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

किनकी हुई मौत, कौन हुआ घायल?

घटना की सूचना मिलते ही वैशाली के DM यशपाल मीणा सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. सभी मृतक सुल्तानपुर एवं हाजीपुर के बरई टोला जढुआ के रहने वाले थे. मृतकों में 18 वर्षीय रवि कुमार, 29 वर्षीय नवीन कुमार, 24 वर्षीय राजा कुमार, आमोद पासवान, 14 वर्षीय चन्दन कुमार, 18 वर्षीय आशीष कुमार, 18 वर्षीय सुमन कुमार उर्फ कल्लू, 18 वर्षीय आशिक कुमार और 26 वर्षीय नौमी कुमार शामिल हैं. घायलों में 18 वर्षीय साजन कुमार और 17 वर्षीय राजीव कुमार हैं. उनका सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है

मृतकों के परिजनों को मुआवजा

सभी मृतकों के परिजनों को SDO राम बाबू बैठा ने बिजली विभाग की तरफ से 4-4 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया है. उन्होंने घटना पर दुख भी जताया. कहा- हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों का बेहतर इलाज करवाया जाएगा.

चिराग पासवान ने जताया शोक

इसी के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. कहा कि इस दुखद घटना में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. हम महसूस कर सकते हैं कि पीड़ित परिवार इस समय कैसा महसूस कर रहे होंगे. भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे.

सोमवार को चढ़ाना था महादेव को जल
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सुल्तानपुर के लोग एकसाथ डीजे बजाते हुए सोनपुर के पहलेजा घाट जल उठाने के लिए जा रहे थे। सभी लोग डीजे के संगीत पर झूमते नाचते जा रहे थे। तभी अचानक डीजे 11 हजार के बिजली के सम्पर्क में आ गया। इसमें नौ लोग बुरी तरह से झुलस गए। आठ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *