मजिस्ट्रेट ने रवाना करने से पूर्व दिये दिशा-निर्देश
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। खंड विकास परिसर कमालगंज से आरओ और एआरओ सहित सभी पोलिंग पार्टियों को मजिस्ट्रेट के कड़े निर्देशन के बाद रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार आज खंड विकास परिषद कमालगंज में सभी पोलिंग पार्टियों को मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार, डीसी मनरेगा सुरेश चंद,्र खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी आरओ व एआरओ सहित सभी पोलिंग पार्टियों को अभयपुर में चुनाव के लिए रवाना किया गया। जिसमें मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार व डीसी मनरेगा ने सभी को समझाते हुए निर्देशित दिया की कोई भी पोलिंग पार्टी किसी भी बूथ पर किसी से संबंध ना बनाएं। किसी का चाय नाश्ता, पानी, खाना आदि ना लें। जिससे कि प्रधान पद के प्रत्याशियों में मनमुटाव न हो, क्योंकि वहां आप लोगों को रहने की, खाने पीने की सारी व्यवस्था सचिव के द्वारा की गई है। फिर भी किसी प्रकार की आप लोगों को परेशानी आती है तो उसके संबंध में आप पीठासीन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। वहीं फर्जी वोटिंग से भी सावधान रहें। बिना आईडी कार्ड चेक किए हुए वोट ना डलवाएं। वही खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान ने बताया सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों निरीक्षण कर लें कि बूथ पर जैसे व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था है या नहीं। सभी मतदान अधिकारी संतुष्ट होने के बाद में चुनाव पूर्ण करवाए। शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। वही रंजीत कुमार ने बताया कि बूथ के अंदर पुलिस नहीं जाएगी। केवल एसडीएम सदर जो कि मजिस्ट्रेट हैं वह अंदर जाकर चेक करेंगे। मतदान शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी ढंग से होना चाहिए। आप लोगों की नजर इस बात पर भी होनी चाहिए की पोलिंग बूथ के अंदर कोई भी आदमी कुछ अनर्गल चीज अंदर लेकर न जाएस जैसे मोबाइल फोन या स्याही या कोई भी अन्य वस्तु ऐसी जो कि मतदान में गड़बड़ी कर सके। जिसके लिए पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी। वहीं एजेंट भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। मतदान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि फर्जी मतदान न होने दें। फोटो देखकर ही वोट डलवाए और एजेंट के माध्यम से फर्जी वोटिंग ना होने दें। बताते चले लगभग 5 महीने पहले प्रधान की मृत्यु हो चुकी है। जिसके चलते काफी दिनों से यह प्रधान का पद खाली पड़ा था। अभयपुर में कल 6 तारीख को चुनाव होना है। ८ तारीख को परिणाम आयेगा। जिसमें पूर्व प्रधान के पुत्र सहित पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं लगभग 1245 मतदाता निर्णायक की भूमिका अदा करेंगे। इस मौके पर डीसी मनरेगा पीडी कपिल कुमार, खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र, थाना अध्यक्ष कमालगंज रणविजय सिंह, सीडीपीओ संजय सचान, आरओ विपिन कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।