फायरिंग करने के मामले में आधा दर्जन तमंचा सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी आदेश वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र ने 3 अगस्त को दर्ज मुकदमे में बताया कि बीती रात लगभग 9.30 बजे अपने घर की बैठक में पुत्र के साथ बैठे थे। आदेश वर्मा की कास्मेटिक की दुकान है। आरोप है कि उसी दौरान रोहित दिवाकर, स्वागत मिश्रा पुत्र प्रेम शंकर व प्रेम शंकर निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा आदि ने 5 हजार की रंगदारी मांगी। आरोपियों ने आदेश और उनके पुत्र देवांश वर्मा पर फायरिंग कर दी। गोली घर के गेट पर लगे टायल्स पर लगी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग आ गये। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। मंगलवार को पुलिस नें शहर के अंगूरीबाग पुलिया निवासी आदित्य उर्फ बादल पुत्र सतीश, सुभम मिश्रा उर्फ पापे पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्रा निवासी सेनापति, रोहित दिवाकर पुत्र शैलेश निवासी अधैया छोटी गढ़ी साहबगंज चौराहा, स्वागत मिश्रा पुत्र प्रेमशंकर मिश्रा निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा, अफरीद आलम पुत्र विरासत अली निवासी लालगेट कब्रिस्तान कादरीगेट, शिवम उर्फ छुआरा पुत्र भैयालाल निवासी काशीराम कालोनी अहमदपुर गढिय़ा मऊदरवाजा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को दो देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा 315 कारतूस, एक बुलेट बाइक, एक कार बरामद की। क्षेत्राधिकारी सिटी प्रदीप कुमार बताया कि आरोपियों नें पुलिस को बताया कि पुरानी खुन्नस के चलते घटना को अंजाम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *