जानकारी होने पर कमेटी के लोग हुए उग्र, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार
थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर न्यायालय जाने की कही बात
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। एक दशक पूर्व हुई रामलीला मैदान की बाउंड्रीबाल में लेखपाल ने पैमाइश कर खंभे गड़वा दिये। जिससे रामलीला कमेटी के लोग भडक़ गये। मौके पर नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया तथा न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही।
कस्बा नवाबगंज में बरतल रोड पर स्थित रामलीला मैदान में कई दशकों से रामलीला होती चली आ रही है। वहीं लगभग एक दशक पूर्व रामलीला कमेटी ने चंदा एकत्रित कर रामलीला मैदान का बाउंड्रीबाल कराया था। जिसके पास में दिनेश गुप्ता का खेत है। वहीं उसके पड़ोस में ही दूसरी साइड में कब्रिस्तान है, जबकि कब्रिस्तान की कमेटी ने भी बाउंड्रीवाल करवायी थी। तब से कोई विवाद नहीं था। एक हफ्ते से चले आ रहे विवाद पर रामलीला कमेटी के मुताबिक लेखपाल तरुण दीक्षित तथा कानूनगो ने मोटी रकम लेकर बिना पुलिस बुलाई तथा बिना रामलीला कमेटी बुलाए पैमाइश कर दी। जिसमें रामलीला ग्राउंड की बाउंड्रीबाल के अंदर खंबे गड़वा दिए। जब यह बात रामलीला कमेटी को मालूम हुई, तो आज सुबह से ही विवाद खड़ा हो गया और लोगों ने उच्च अधिकारियों को फोन करना शुरू कर दिए। सूचना पाकर पहुंचे नायब तहसीलदार अनवर हुसैन पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों के आक्रोश देखते हुए लेखपाल व कानूनगो को नायब तहसीलदार ने डांटा, लेकिन रामलीला कमेटी के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार ने कड़े तेवर दिखाते हुए मामले पर काबू पाया और उन्होंने बताया कि यदि किसी ने लॉइनऑर्डर को अपने हाथ में लिया, तो परिणाम गंभीर होंगे। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने लोगों को समझाया कि वह अपना पक्ष प्रस्तुत करें और न्यायालय में पक्ष प्रस्तुत करते हुए दोनों लोग अपने-अपने पक्ष की बात कहें। जिस पर न्यायालय जो निर्णय करेगा उसको सभी को मानना होगा। तब तक के लिए यथास्थिति बनी रहे। इस मौके पर नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, लेखपाल तरुण दीक्षित, कानूनगो, थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार, दरोगा गिरीश चंद्र तथा पुलिस बल व रामलीला कमेटी के सभी संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।