उपचुनाव में स्व0 प्रधान नूर मोहम्मद के पुत्र की हुई जीत

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। उप चुनाव में स्व0 प्रधान पुत्र ने 6 वोटों से जीत कर अपने प्रतिद्वंदी चंदन श्रीवास्तव को पराजित कर दिया। उन्होंने सभी ग्रामीणों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। आरओ ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया।
जानकारी के अनुसार कमालगंज क्षेत्र के गांव अभयपुर में 6 अगस्त को प्रधानी का उप चुनाव हुआ था। जिसमें पांच प्रत्याशी मैदान में थे। गुरुवार को मतगणना हुई। जिसमें स्वर्गीय प्रधान नूर मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद सनी को 213 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी चंदन श्रीवास्तव को 207 वोट मिले। तीसरे नंबर के प्रत्याशी को 193 वोट मिले और चौथे नंबर के प्रत्याशी राम मनोहर को 181 वोट, पांचवें नंबर पर देवेश सिंह को मात्र 52 वोट ही मिले। ग्राम पंचायत की टोटल वोटिंग 1247 है। जिसमें से 846 वोट पड़े। जीत होने के बाद में प्रधान पद के प्रत्याशी मोहम्मद सनी ने ग्रामीणों को ह्रदय से आभार व्यक्त किया। आशा करता हूं कि सभी की उम्मीद पर खरा उतरूंगा। इसके बाद आरओ प्रवीण कुमार तथा खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान ने मोहम्मद सनी को जीत का प्रमाण पत्र दिया। बताते चलें कि मोहम्मद सनी का पूरे गांव में एक मात्र मुसलमान के नाम पर अकेला घर है। जिसमें केवल 5 वोट है। उसके बावजूद भी लगातार तीसरी बार उन्होंने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की, जबकि इससे पहले उनके पिता स्वर्गीय नूर मोहम्मद दो बार जीत दर्ज कर प्रधान रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *