कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव रानूखेड़ा में बने अमृत सरोवर का कल प्रभारी मंत्री निरीक्षण करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
जानकारी के अनुसार कमालगंज क्षेत्र के गांव रानू खेड़ा में प्रभारी मंत्री के प्रोग्राम को लेकर सभी अधिकारी सजग दिखाई दे रहे हैं। प्रभारी मंत्री के आने से पहले किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए, इसलिए मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं व्यवस्था देखी। उनके साथ में एडीएम तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर की साफ -सफाई में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। अमृत सरोवर के किनारे खड़ी झाडिय़ां तथा घास साफ होनी चाहिए। बताते कल अमृत सरोवर के किनारे प्रभारी मंत्री द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके बाद रानू खेड़ा में बने रामकृष्ण इंटर कॉलेज महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इन मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार, एडीएम सुभाष प्रजापति, डीसी मनरेगा रंजीत कुमार, खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान, बीडीओ पंचायत विपिन कुमार पाल, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार, प्रधान प्रतिनिधि शीशराम राजपूत, रोजगार सेवक, सहदेव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।