विद्यालयों में नए सत्र की शुरुआत, स्कूल चलो अभियान का हुआ जोरदार आगाज़
बेसिक शिक्षा विभाग का प्रवेशोत्सव के अंतर्गत शत प्रतिशत नामांकन पर जोर
बीआरसी पर आम लोगों ने देखा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
बहराइच समृद्धि न्यूज शनिवार को जिले के जरवल शिक्षा क्षेत्र में ब्लॉक संसाधन केंद्र से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। एक अप्रैल से नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत पर बीआरसी से बच्चों की प्रवेशोत्सव तथा नामांकन रैली निकाली गयी। रैली का शुभारंभ भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह तथा निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख जरवल विपेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शामिल बच्चो ने शिक्षकों की अगुवाई में क्षेत्रीय बाजार, गली नुक्कड़ और प्रमुख चौराहों का भ्रमण कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्राथमिक विद्यालय जरवल रोड प्रथम, प्रा०वि० अलीनगर, उ०प्रा०वि० जरवल रोड, गायत्री बाल विद्या मंदिर, आरपीएस मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शिक्षकों के साथ नारे लगाते हुए जरवल रोड रेलवे क्रॉसिंग से तूफानी चौराहे तक तथा मुख्य बाजार की गलियों का भ्रमण किया। रैली में बच्चों द्वारा आधी रोटी खाएंगे-स्कूल पढ़ने जाएंगे, एक भी बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा, मम्मी पापा हमें पढ़ाओं-स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का सब करो जतन जैसे नारों की गूंज इलाके की हर गली में सुनाई पड़ी। रैली के पश्चात बीआरसी पर आयोजित संगोष्ठी में आयोजित ब्लॉक प्रमुख श्री विपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा से उन्नति के रास्ते खुलते हैं। शिक्षा से व्यक्ति मनचाही बुलन्दी को छू सकता है। वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख में कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। प्रदेश की योगी सरकार के एजेंडे में गांव, और प्राथमिक शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है। अभिभावक बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में अवश्य कराएं , जिससे उन्हें बेहतर और निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिल सके। कार्यक्रम आयोजक बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन हो रहा है। जिसमें मध्याह्न भोजन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक आदि शामिल हैं। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जरवल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, मंत्री नीरज सिंह, एआरपी मो अहमद, कल्पना मिश्र, त्र्यम्बकेश सिह, अब्दुल मोमिन, रियाज अहमद, इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष वर्मा, आरिफ हाशमी, गिरीश यादव, संतोष गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, पवन, जयप्रकाश, कमलेन्द्र त्रिपाठी आदि शामिल रहे।