मरीजों को खुद करनी पड़ रही पट्टी
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद में अव्यवस्थाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखाकर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मनमानी करने पर उतारु है।
आव्यवस्था का अलाम यह है कि दवायें तो मरीजों को जैसे तैसे मिल जाती है, लेकिन घायलों का इलाज करने वाला कोई नहीं मिलता। दूसरे शब्दों में कहे तो एक तरीके से अस्पताल ही बीमार चल रहा है। यहां तक की लोगों को अपने हाथ से ही इलाज करना पड़ रहा है।
शनिवार को आकाश पुत्र गब्बर सिंह निवासी ग्राम गुलरिया जलालाबाद जो चिलसरा स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है। वह बाइक फिसलने से घायल हो गया। उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद आया था। फार्मासिस्ट शैलेंद्र गंगवार ने घायल को दवाइयां उपलब्ध कराते हुए कहा पट्टी लो और खुद कर लो। पीडि़त का आरोप है कि अस्पताल में उसकी पट्टी करने वाला कोई नहीं मिला। उसके साथ आये तीमारदार को उसकी पट्टी करनी पड़ी। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि ऐसे में अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं से जनता का विश्वास उठता जा रहा है।