*जिला पंचायत सदस्य ने की तहसील परिसर में फायर ब्रिगेड की मांग
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की मौजूदगी में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 77 शिकातयें आयी। जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान ने रवि की फसल की कटाई में सुरक्षात्मक दृष्टि से आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए तहसील परिसर में फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध कराने व मानकविहीन सड़क का निर्माण ठीक से कराने की मांग उठायी। सर्वेंद्र पुत्र सरजू ने दबंगों द्वारा पीडि़ता के मेन गेट के सामने चरनी बनाकर भैंस बांधने बारास्ते में पड़ा मलबा हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। रामजीत पुत्र छविनाथ सिंह निवासी ग्राम अमृतपुर ने अंत्योदय कार्ड बनवाने, हरनाथ पुत्र राम सागर निवासी सहारनपुर ने ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा आवास में गड़बड़ी करने के संबंध में, रामवीर पुत्र संतराम ग्राम पंचायत कुटिया के मजरा सिया में नाली कार्य कराने के संबंध में, पूर्ती पुत्री वीरेंद्र सिंह नवीन कोटेदार निवासी रामपुर जोगराजपुर ने पूर्व कोटेदार धर्मजीत राजेपुर द्वारा राशन न देने के संबंध में आदि प्रार्थना पत्र आये।