फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में बुजुर्गों का दर्द छलक कर उनकी आंखों व जुबां पर आ ही गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज व परिवार एवं राष्ट्र पर बोझ नहीं है, बल्कि धरोहर है। उनके अनुभवों का लाभ लेकर समाज व राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका होती है। डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सभागार में डा0 वेदप्रकाश भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला स्तरीय कार्यकारिणी की सफलता को ऐतिहासिक रुप से मनाये जाने के लिए जिलाध्यक्ष बीके कटियार ने कहा कि सभी का सहयोग से कार्य सफल होगा। उपाध्यक्ष प्रभु दयाल ने कहा कि कार्यक्रम में एक सैकड़ा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा। अफजल हुसैन ने कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण में अधिकारियों की उदासीनता पर रोष व्यक्त किया। कार्यकारी अध्यक्ष राजेश निराला ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज व परिवार पर बोझ नहीं बल्कि धरोहर है। इस अवसर पर सुरेश सक्सेना, अरुण द्विवेदी, राजीव बाजपेयी, अखिलेश मुरारी पाण्डेय, रामनंदन बाथम, हलीम खां, नंदकिशोर शर्मा, सुबोध दीक्षित, विनोद उपाध्याय, राजेश बंसल, विनोद कटियार, ऋषि पाल, दरोगा सिंह यादव, गजेन्द्र यादव, वीरेन्द्र भगोलीवाल, डीके सक्सेना, मुनीश दीक्षित, यदुनाथ सिंह, सत्यदेव दीक्षित, हरिशंकर चतुर्वेदी, ओमपाल सिंह राठौर, पीडी मिश्रा, अमरनाथ आदि लोग मौजूद रहे। संचालन मंत्री अफजल हुसैन ने किया।