सावन के चौथे सोमवार पर मंदिरों में पूजा करने के लिए पहुंचे भक्त

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सावन के चौथे सोमवार पर नगर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। सबसे ज्यादा भीड़भाड़ ऐतिहासिक मंदिर पांडेश्वरनाथ मंदिर में देखी गयी। यहां पर पुलिस ने लाइन लगवाकर महिला और पुरुषों को पूजा अर्चना करने दी। कई भक्तों ने गंगाजल से भगवान भूतभावन का जलाभिषेक किया तथा विल्वपत्र, फूल, धतूरा, भांग आदि अर्पण किये। मंदिरों में पूरे दिन बम-बम भोले के जयकारे गुंजायमान होते रहे।
आज सावन का चौथा सोमवार होने के चलते नगर के शिवालयों में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने श्रद्धाभाव से भगवान शिव का अभिषेक कर विल्वपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प, शहद, दूध आदि अर्पित किये। कई भक्तों ने गंगाजल से जलाभिषेक किया। सबसे ज्यादा भीड़ पंडाबाग मंदिर में देखी गयी। यहां पर पुलिस ने महिला तथा पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवायीं। तब उन्हें भगवान के दर्शन करने दिये। इसके अलावा नगर के मठिया देवी, कोतवालेश्वर, बढ़पुर स्थित शंकर जी के मंदिर, भोलेपुर स्थित भगवान शिव के मंदिर समेत नगर के दर्जनों शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। वहीं महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना की। शाम के समय शिवालयों में भगवान शिव की मनमोहक झाकियां सजायी गयीं। सुरक्षा की दृष्टि से शिवालयों में पुलिस फोर्स तैनात रहा। जो हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाये रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *