कंपिल, समृद्धि न्यूज। बंद घरों के ताले तोडक़र घुसे चोरों ने तीन घरों से लाखों रुपए के जेवर व नगदी चोरी कर लिए। सुबह घर खोलने पहुंचे स्वजनों को मामले की जानकारी हुयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पीडि़तों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी।
नगर के मोहल्ला गीतापुरम कालोनी निवासी सेवानिवृत सैनिक के बंद घर से चोरों ने सोमवार की बीती रात मुख्य दरवाजे का ताला तोडक़र 60 हजार रूपये की नगदी, चार अंगूठी, दो मंगलसूत्र, बंदूक का लाइसेंस, एक जंजीर, एक जोड़ी झुमकी चोरी कर ले गए। एक चोर की लाल तौलिया घर में ही छूट गयी। नाहर सिंह अपने घायल भतीजे मयंक को अस्पताल मे देखने फर्रुखाबाद गए थे। अन्य स्वजन अपने पैतृक गांव कमरुद्दीननगर चले गए। स्कूल जाने के लिए आये पुत्र ने सुबह मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा। पुत्र ने घटना की सूचना पिता को दी। मौके पर नगरवासियों की भीड़ जमा हो गयी। दूसरी घटना में मोहल्ला आजाद नगर निवासी आकिब के बंद घर का ताला तोडक़र घुसे चोर बीस हजार की नगदी, जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गये। आकिब राजमिस्त्री का कार्य करने धुमरी व पत्नी रानी बेगम बच्चों के साथ निजामुद्दीनपुर स्थित मायके चली गयी। आकिब ने बताया की उनके यहां तीन वर्ष पूर्व भी लाखों रूपये भी चोरी हुई थी तब भी पुलिस को तहरीर देने के वावजूद पुलिस ने मामले की लीपापोती कर दी थी। तीसरी घटना पट्टी मदारी निवासी मिथलेश के बंद घर के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले तोडक़र घुसे चोरो ने ग्रहस्थी का सामान चोरी कर लिया। नगर में एक ही रात में तीन घरों से चोरी से हडक़ंप गया। पीडि़तों के अनुसार दस लाख की चोरी हुयी है। पीडि़तों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी सभी घरों से साक्ष्य जुटाए। सीओ जय सिंह परिहार ने भी पीडि़तों से घटना के संबंध में जानकारी जुटायी। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।