डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर से फरलो पर जेल से बाहर आ गए हैं. इस बार वह 21 दिनों के लिए जेल से बाहर आए हैं. फरलो पर बाहर आने के लिए उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लगभग 6:30 बजे पुलिस की सुरक्षा में जेल से बाहर निकाला गया. वह पेरोल का समय उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित बरनावा आश्रम में बिताएंगे.
डेरा के अनुयायियों में खुशी की लहर
रोहतक की सुनारिया जेल से 7वीं बार 21 दिन की फरलो पर डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के बाहर आते ही उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है. बाबा राम रहीम सुनारिया जेल से सीधे बरनावा आश्रम पहुंचे हैं, जहां कई दिन से सफाई का काम चल रहा था.
बरनावा आश्रम पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बीजेपी सरकार के पूर्व पैरोल के आचरण को देखते हुए फरलो देने के आदेश दिए थे. बिनौली थाना इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को 21 दिन की फरलो मिल गई है. वह आश्रम बरनावा पहुंच गए हैं. पुलिस ने आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.