समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी का राजमहल,बड़ा स्थान दशरथ महल के संस्थापक माता किशोरी जी के अनन्य उपासक,त्याग,वैराग,परमार्थ के साक्षात स्वरूप,विंदु संप्रदाय के सूत्रधार स्वामी श्री राम प्रसादाचार्य जी महाराज के जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह की शुरुआत प्रातः दशरथ महल के महंत विंदुगद्याचार्य स्वामी श्री देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज तथा उनके प्रिय शिष्य महंत कृपालु राम भूषण दास जी द्वारा प्रातः स्मरणीय स्वामी श्री राम प्रसादा चार्य जी महाराजकी दिव्य प्रतिमा पर पुष्पहार व अंगवस्त्र अर्पित कर उनका पूजन अर्चन किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वामी जी के शिष्य,प्रशिष्य एवं स्थान से संबद्ध भक्त देश के कोने कोने से अयोध्या पहुंचे थे। समारोह के समापन अवसर पर वृहद स्तरीय भंडारा आयोजित किया गया जिसमे हजारों संत,महंत व भक्तों ने अमृतमयी भोजन प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर मणि राम दास जी छावनी के उत्तराधिकारी महंत श्री कमल नयन दास जी महाराज, तन तुलसी द्वाराचार्य मिथिला पीठाधीश्वर जगद गुरु स्वामी विष्णु देवाचार्य जी महाराज,रंग महल के महंत राम शरण दास जी महाराज,रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण जी महाराज, जानकी घाट बड़ा स्थान लक्ष्मण किला पीठाधीश्वर मैथिली रमण शरण जी महाराज,बावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण जी महाराज,महंत राम जी दास, करुणा निधान भवन महंत राम नरेश शरण,लाल साहेब दरबार, महामंडलेश्वर जनार्दन दास जी महाराज,तुलसी दास जी की छावनी,महामंडलेश्वर गिरीश दास जी महाराज,श्रीराम वल्लभा कुंज के अधिकारी राज कुमार दास जी महाराज,बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश दास जी महाराज,श्री महंत हर सिद्ध शरण जी महाराज रंग वाटिका,श्री महंत भानू दास जी महाराज, सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी नाका के महंत राम दास जी महाराज,महंत वीरेन्द्र दास जी महाराज,महंत शशिकांत दास जी महाराज,पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास जी, हनुमान गढ़ी के महंत पूर्व प्रधान मंत्री निर्वाणी अनी से माधव दास जी महाराज,महंत राम शरण दास जी रामायनी,महंत कमला दास जी रामायणी,महंत सीता राम दास जी साकेत भवन,महंत राम कृष्ण दास जी,महंत जय राम दास जी महाराज सहित अन्य संत,महंत एवम भक्त शामिल हुए।विंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य महाराज द्वारा सभी समागत संत,महंतो को दक्षिणा, भेंट,विदाई प्रदान कर सम्मानित किया गया।परंपरा के अनुसार श्री मणि राम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी महाराज द्वारा रात्रि आठ बजे स्वामी श्री राम प्रसादा चार्य जी महाराज के जीवन चरित्र पुस्तक का वाचन किया गया जिसे श्रवण कर भक्त कृतकृत्य हुए।
अमिताभ श्रीवास्तव