कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वारदात के विरोध में सरकारी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया हैं। उनके द्वारा इस दौरान कामकाज को जारी रखा गया।
कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की जघन्य वारदात का विरोध पूरे देश में फैलता जा रहा है। जनपद के सरकारी चिकित्सकों ने भी इसका विरोध किया। उनके द्वारा काली पट्टी बांधकर काम किया गया। सीएमओ कार्यालय में एसीएमओ सहित डक्टरों ने काली पट्टी बांधी और सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस मामले में न्याय नहीं हुआ तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि आज सभी चिकित्सक चाहे वह मुख्यालय पर तैनात हो या ग्रामीण क्षेत्रों में सभी काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं इससे चिकित्सा कार्य प्रभावित नहीं हो रहा। यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन की ओर से अभी कोई हड़ताल का निर्देश नहीं मिला है। हम बिना काम को बाधित किए यह प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल का आदेश मिलता है तो निश्चित तौर पर हड़ताल की जाएगी, लेकिन उससे पहले सरकार से लेडी डॉक्टर को न्याय दिलाकर दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान डॉक्टर विकास पटेल, डॉक्टर मानसिंह वर्मा, आदि चिकित्सक मौजूद रहे।