फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रास्ते से निकलन से मना करने पर दबंगों ने पीडि़त व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीडि़त आशाराम पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी याकूतगंज, थाना कोतवाली फतेहगढ़ का निवासी है। आज समय करीब ६.२० बजे पीडि़त अपने दरवाजे पर बैठा था, तभी पीडि़त के पड़ोस में रहने वाले डॉ0 शनी के घर पर इमरान पुत्र अफसर व विलाल पुत्र आकिल निवासीगण हाजीगंज याकूतगंज पीडि़त व डॉ0 शनी के मकान के बीच में उत्तर की तरफ जाने वाला सम्मिलित रास्ता है। उस पर इमरान व विलाल पीछे की तरफ कई बार आ रहे थे। चूंकि पीडि़त के घर पर बहुएं व पुत्र की पुत्रियां हैं। इसलिए पीडि़त नेेेे उक्त लोगों को रोककर कहा कि आप लोग अक्सर इधर आते रहते हैं, आखिर क्यों। इस पर दोनों लडक़े पीडि़त को गाली देने लगे और भला बुरा कहने लगे। तब यह सुनकर पीडि़त का बड़ा पुत्र सुरजीत पुत्र आशाराम व भतीजा रघुवीर पुत्र शिवनाथ आ गये और बीच बचाव करने लगे। इस पूरे घटनाक्रम में १० का समय बीत गया। इतनी देर में इमरान के पिता अफसर व शाहिद पुत्र असगर, राशिदद पुत्र असगर, नदीम पुत्र रफीक, विलाल उपरोक्त, शोहरत पुत्र वाहित सभी निवासीगण याकूतगंज थाना कोतवाली फतेहगढ़ जिला फर्रुखाबाद व ७-८ व्यक्ति नाम, पता अज्ञात आ गये और पूछने लगे। इतने मे इमरान, विलाल व उपरोक्त लोगों ने पीडि़त, पीडि़त के पुत्र व भतीजे के साथ मारपीट करने लगे तथा घर में घुसने की कोशिश करने लगे। शोरगुल सुनकर सक्सेना व पीडि़त के परिवार के मदनलाल व उनके लडक़े व कई अन्य लोगों के आ जाने से उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। ११२ नंबर पर फोन किया। इसके साथ थाने जाकर प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।