लोगों को एकत्रित कर धार्मिकता और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देना है: दिवाकर मिश्रा
विशेश्वरगंज, बहराइच, समृद्धि न्यूज। विशेश्वरगंज ब्लॉक के धनुही गांव में स्थित ब्रह्मदेव बाबा के स्थान पर सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर नवयुवक धर्म सेवा समिति धनुही द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का आयोजन समिति के प्रमुख आयोजक दिवाकर मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सीता द्वार झील से जल भरकर विश्व प्रसिद्ध पांडव कालीन पृथ्वी नाथ शिव मंदिर पर पैदल जल चढ़ाने के लिए निकले।कांवरियों के लिए नव युवक धर्म सेवा समित धनुही के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था। सुबह से ही भक्तजन देवस्थान पर एकत्रित होने लगे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद दिवाकर मिश्रा के नेतृत्व में भंडारा शुरू हुआ। जिसमें गांव के लोग और आसपास के इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे में खिचड़ी, सब्जी, पूरी, और हलवा सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए थे। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दिवाकर मिश्रा ने कहा कि सावन के अंतिम सोमवार को भंडारे का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एकत्रित कर धार्मिकता और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से ग्रामवासियों में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा। इस भंडारे ने देवस्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं के मन में विशेष छाप छोड़ी।इस अवसर पर अखिलेश पाण्डेय प्रधान, शिव स्वारूप मणि तिवारी, दीनानाथ मिश्रा, आनंद शुक्ला, विकास पाण्डेय, सुनील तिवारी सहित तमाम क्षेत्रीय एंव सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।