फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि परिवारिक पेंशनर्स से आय कर की कटौती नहीं की जायेगी। पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए रोजगार के दरवाजे हमेशा खुले रहेगें। लगभग दो दर्जन से अधिक ८० वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रुप से उन्होंने सम्मानित किया। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर जीएस राजपूत ने की। संचालन जिला मंत्री अफजल हुसैन ने किया। सेवानिवृत्त सहायक कोषाधिकारी अमरीश अग्निहोत्री ने मुख्यालय पर सभागार बनवाये जाने को लेकर आंदोलन की बात कही। विशिष्ठ अतिथि डा0 मधुरंजन सक्सेना ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के गौरव है। सेवानिवृत्त सीडीओ जयंत दीक्षित, अखिलेश अग्निहोत्री, डा0 निहाल, प्रभुदयाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने की परम्परा हमेशा निभाई जायेगी। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र सक्सेना, जिलाध्यक्ष बीडी कटियार, नंदकिशोर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश निराला, प्रभुदयाल, अरुण दुबे, रमनदेव कश्यप, सुभाष चन्द्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।