आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना नवाबगंज पुलिस व साइबर सेल फतेहगढ़ द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से आमजनों का फोन हैक कर गैरकानूनी तरीके से धन अर्जित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को थाना नवाबगंज पर शकुंतला देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी सिकंदरपुर थाना नवाबगंज पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि पीडि़ता व उसके ड्राइवर मनोज कुमार पुत्र आशाराम निवासी जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट नवाबगंज का मोबाइल धोखाधड़ी करके व्हाट्सएप को किसी एप पर एड कर देना जिससे मोबाइल हैक कर गोपनीय/पसर्नल सूचनायें अज्ञात व्यक्ति को भेजकर पैसा कमाने के संबंध में थाना नबाबगंज पर राहुल पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना नवाबगंज आदि ०9 नफर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरु की गयी। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त बेबसाइटWAHO.PRO का डोमेन पंजीयन रजिस्ट्रार Dynadot Inc होना ज्ञात हुआ है जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलीफोर्निया प्रांत के सनमोटियो शहर में है। उक्त बेबसाइट का पंजीयन Dynadot Inc पर दिनांक 12.09.2023 को हुआ है। WAHO.PRO का आई.पी. एड्रेस 104.21.84.239 है। जो कि कैलीफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर का है। उपरोक्त प्रकरण में कार्यवाही हेतु संबंधित सर्विस प्रोवाइडर व लॉ इनफोर्समेन्ट एजेन्सियों से पत्राचार किया जा रहा है।