फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे शारीरिक, आर्थिक, धार्मिक शोषण व अत्याचारों के विरोध में हिंदू रक्षा समिति प्रदर्शन करते हुए कलेक्टे्रट पहुंची और प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व हिन्दू रक्षा समिति व हिन्दू संगठनों ने जेएनवी तिराहे से कलेक्टे्रट तक रैली निकाली। रैली में लोग हाथों में तख्तिया लिये थे। जिस पर लिखा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, बांग्लादेशी हिन्दू भाईयों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान आदि नारे लिखे थे।
दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे है। उत्पीडऩ, शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यक व्यक्ति पीडि़त है। बांग्लादेश में अराजकता तथा निष्प्रभावी कानून व्यवस्था के कारण अतिवादी जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिन्दुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। हिन्दुओं को लक्ष्य मानकर उनके धार्मिक तथा व्यवसायिक पर लूट व तोडफ़ोड़ की जा रही है। ऐसी घटनायें बांग्लादेश में प्राय: होती रहती थी, परन्तु ध्वस्त सरकारी व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने विभत्स रुप ले लिया है। कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन-बेटियों तथा छोटे-छोटे बच्चों पर भी किये जा रहे कृत्यों के चित्र देखकर हिन्दू समाज आक्रोशित है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाये गये। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस, फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस, थाना मऊदरवाजा पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। विश्व हिंदू परिषद के युवा जिला अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि वह केंद्र सरकार से मांग हैं कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोका जाए। सरकार हिंदुओं के संरक्षण का काम करें। दुनिया भर के हिंदू एक हैं। इस अवसर पर करणी सेना जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर, विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री सुशील चौहान, जितेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह राठौड़ के अलावा विजय शंकर सिंह चौहान, विजय कटियार, सुरेश यादव, उमेश गुप्ता सहित सरदार पटेल युवा वाहिनी सहित दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं अखिल भारतीय संत समिति के साधु संत ने बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे शारीरिक, आर्थिक, धार्मिक शोषण व अत्याचारों के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन ेअतिरित मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में महंत दशरथपुरी, महंत सुरेश दास, लालाराम, महंत सरजूदास, ओमकार दास, मनीष प्रताप सिंह, विधुशेखर मिश्र, अनिलेश मिश्र, रामचन्द्र गिरी, पद्मपुरी, विजयपुरी, राकेश सिंह उर्फ मुन्ना आदि के नाम शामिल है।