विश्व उद्यमिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन,छात्रों एवं शिक्षकों ने साझा किए अपने विचार।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिक्षा,युवाओं की उद्यमशीलता की आकाक्षांओं को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।प्रौद्योगिकी और नवाचार ने उद्यमशीलता परिदृश्य में क्रांति ला दी है जिससे युवा उद्यमियों के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध हुए हैं।उन्होंने कहा कि एक समृद्ध भविष्य निर्माण के लिए युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी नियोगी ने बताया कि युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नवीन ढंग से सोचने के लिए प्रोत्साहित करके हम उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं।साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से उद्यमिता में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की आयोजक डॉ सुप्रिया ने बताया कि आज के नौजवानों को नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा।इससे आर्थिक समृद्धि के साथ देश का भी विकास होगा।छात्र छात्राओं में इशिता ओमार,अरुण आर्या आदि छात्र छात्राओं ने भी अपने विचारों को प्रस्तुत किया।डा. सुप्रिया के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर कृषि महाविद्यालय के डॉ संजीत सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह,डॉ समीर, डॉ पियूषा,डॉ जेबा,डॉ प्रियंका एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव