फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ुउप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें 11 सूत्रीय मांगों का समाधान किये जाने की मांग की गयी।
दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि एम.एस.पी.सी.टू. मय 50 प्रतिशत खरीद पर सक्षम गारन्टी कानून जल्द बनाया जाये, डा0 एम.स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को पूर्ण रुप से लागू किया जाये, किसान व मजदूर को पूर्ण रुप से कर्जा मुक्त किया जाये, मनरेगा स्कीम को कृषि के साथ जोड़ा जाये तथा 200 दिन का रोजगार व 700 रुपया मजदूरी प्रतिदिन की जाये, देश की मुख्य नदियों को आपस में जोडक़र कृषि के लिए नहरी पानी व जनमानस के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराया जाये, 60 वर्ष की आयु से ऊपर के किसान मजदूर को 5000/- रुपया मासिक वृद्धा पेंशन व 50,000/- मेडिकल इंश्योरेंस गारन्टी दी जाये, किसानों को निजी नलकूप से सिंचाई के लिए कम से कम 20 घंटे बिजली दी जाये, फर्रुखाबाद जिले में तहसील कायगमंज व तहसील अमृतपुर बाढ़ क्षेत्र है, जांच कर बाढ़ पीडि़तों को सहायता दी जाये, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाये, अग्निवीर योजना को बन्द किया जाये, ब्लाक राजेपुर के गांव नगला पंचम में लगभग 150 मीटर सी.सी. गली का निर्माण हुआ जिसमें एक भी तरफ नाली नहीं बनी है। जिससे घरों में पानी भर रहा है। इसलिए गली का निर्माण कराया जाये आदि मांगें शामिल हैं। इस मौके पर अवधेश कुमार यादव जिलाध्यक्ष, रामरुप, राम लड़ैते, विनोद कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, उदयवीर सिंह, फूलनश्री,, शिवपाल सिंह, इंस्पेक्टर सिंह, राजेश सिंह यादव, प्रमोद सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।