महिला पहलवान ज्योती ने समधन दंगल में नम्रता पहलवान को चटाई धूल

समधन दंगल में छठे दिन महिला पहलवानों ने भी कुस्ती में  दिखाये दांव पेंच के खेल 
हजारों की संख्या में दर्शकों की उमड़ी दंगल में भीड़ 

(फहीम शेख रिपोर्टर)
समधन, समृद्धि न्यूज़। नगर में चल रहे सात दिवसीय दंगल में छठे दिन पहली कुस्ती पवन पहलवान व रिजवान गनी के बीच कराई गई जिसमें दोनों के बीच दांव पेंच का खेल चलने के वाद रिजवान गनी पहलवान ने पवन पहलवान को पटकनी देकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली  समधन नगर स्थित पूर्वी स्वागत द्वार गेट के नजदीक चल रहे सात दिवसीय दंगल में गुरुवार को देर शाम पांच बजे दंगल कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें कमेटी की ओर से पहली कुस्ती राजस्थान से आये पवन पहलवान व जम्मू-कश्मीर से आये जावेद गनी के बीच कराई गई जिसमें करीब 20 मिनट दांव पेंच का खेल चलने के वाद रिजवान गनी पहलवान ने जीत अपने नाम दर्ज कर ली,दूसरी कुस्ती झुमरी तलैया से आयी महिला पहलवान नम्रता  व कन्नौज से आयी महिला पहलवान ज्योती के बीच कुस्ती कराई गई जिसमें दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक उठापटक चलती रही आखिर में कन्नौज की ज्योती ने नम्रता पहलवान को पटकनी देकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली, तीसरी कुस्ती दिल्ली से आये गोलू पहलवान व बिहार से आये बकरा पहलवान के बीच कराई गई जिसमें करीब 20 मिनट तक दांव पेंच का खेल चलने के वाद  बकरा पहलवान ने गोलू पहलवान को हराकर  जीत दर्ज कर ली, चौथी कुस्ती जम्मू-कश्मीर से आये रिजवान गनी पहलवान व बिहार से आये बकरा पहलवान के बीच कराई गई जिसमें करीब 40 मिनट तक दांव पेंच का खेल चलने के वाद जावेद गनी पहलवान ने बकरा पहलवान को कड़ी शिकस्त देकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली, दंगल में अन्य दिनों के अपेक्षा दंगल को देखने के लिये भारी भरकम भीड़ पहलवानों के दांव पेंच के खेल को देखने के लिये दर्शक डटे रहे साथ ही पहलवानों का दर्शक हौसला अफजाई करते रहें। बाद में विजेता व उपविजेता पहलवानों को कमेटी के सदस्यों द्वारा माला पहनकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *