सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में आरक्षी समेत चार हिरासत में

सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में एसटीएफ ने गुरुवार को बांसगांव कस्बे में रहने वाली महिला आरक्षी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। महिला आरक्षी के मोबाइल फोन में पांच अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र मिला है, सभी को वह अपना रिश्तेदार बता रही है

गोरखपुर: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में एसटीएफ ने गुरुवार को बांसगांव कस्बे में रहने वाली महिला आरक्षी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। महिला आरक्षी के मोबाइल फोन में पांच अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र मिला है, सभी को वह अपना रिश्तेदार बता रही है।  हिरासत में लिए गए आरोपियों में एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह रुपये लेने गोरखपुर आया था। एसटीएफ के साथ ही जिले की क्राइम ब्रांच सभी से पूछताछ कर रही है। बांसगांव थाना पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि श्रावस्ती जिले में तैनात महिला आरक्षी के घर कुछ लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे हैं। इन लोगों ने कई अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती की परीक्षा पास कराने का भरोसा दिया है और रुपये मांग रहे हैं। अधिकारियों को जानकारी हुई तो उनके निर्देश पर पहुंची एसटीएफ गोरखपुर यूनिट की टीम ने श्रावस्ती जिले में तैनात महिला आरक्षी समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

कांस्टेबल के मोबाइल में मिले एडमिट कार्ड

महिला कांस्टेबल के मोबाइल में कुछ अभार्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो मिली है। शक है कि यह उन्हीं लोगों के एडमिट कार्ड है, जिन्हें नौकरी दिलाने का भरोसा दिया गया है। इसी सिलसिले में दिल्ली से आया हुआ व्यक्ति उक्त अभ्यर्थियों से पैसा लेने आया था। फिलहाल महिला कांस्टेबल ने पूछताछ में एडमिट कार्ड अपने रिश्तेदारों का होना बताया है। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद अलर्ट है। फिलहाल इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन पुलिस विभाग के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि चारों से पूछताछ जारी है। फिलहाल वाहन चालक और पर्सनल सुरक्षाकर्मी की कोई भूमिका नजर नहीं आ रही। अभ्यर्थियों से पैसे लेने की जानकारी मिली है। पूछताछ के बाद ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *