फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को एसएस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में जन्माष्टमी कार्यक्रम और मटकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चैयरमैन सुरेशचंद्र अवस्थी, मैनेजर अनुपम अवस्थी एवम् प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी, डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने श्रीकृष्ण एवं राधा जी के स्वरूपों का तिलक लगाकर आरती की। कोआर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, पूजा, बीनू, आयुषी, कशिश तथा सोनू सिंह आदि ने व्यवस्था संभाली। मटकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-नैना, द्वितीय पुरस्कार- तन्वी तथा तृतीय पुरस्कार आकृति ने प्राप्त किया। जन्माष्टमी कार्यक्रम में राधा का स्वरूप कोमल ने तथा श्रीकृष्ण जी का काव्या ने और अनुष्का, ईशानी, आकृति, सौम्या, अक्षिता नैना, जानवी, तनवी, पलक, राधिका आदि गोपियां बनी। वहीं गौरव, पियूष, हर्षित, अंशु आरिश, लखन आदि बच्चों ने कृष्ण जी के सखा का दायित्व निभाया। बच्चों ने मटकी फोडऩे का मंचन भी किया। सभी बच्चों को टाफी और चाकलेट वितरीत की गई एवम् मटकी सजाओ प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए।