शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद नगर पंचायत में धूमधाम से जाहरवीर गोगा जी महाराज के मेले का आयोजन नवीन उप गल्ला मण्डी समिति में किया गया। जिसमें 14 निशानों के साथ नगर के गंगा रोड से शोभायात्रा निकाली गयी। वाल्मीकि समाज के लोगों ने निशानों की पूजा अर्चना की।
शनिवार को वाल्मीकि समाज के लोग अपने-अपने निशान लेकर नवीन उप गल्ला मण्डी समिति में पहुंचे। जहां निशानों की पूजा अर्चना की गयी। इसके बाद सजे धजे निशानों को उठाकर नगर में शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा लगाये गये जाहरवीर गोगाजी महाराज के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा मीरा दरवाजा, थाना चौराहा होते हुए पुन: नवीन उप गल्ला मण्डी समिति पहुंची। इस दौरान भोजन आदि की भी व्यवस्था की गयी थी। मेले में सैकड़ों की संख्या में ध्वज के साथ लोग पहुंचे और मेले की भव्यता में चार चाँद लगाये। इस दौरान खडऩाखार से किशोरी लाल, खानपुर से मनोज भगत, खानपुर शमशाबाद से राम बहादुर, सरैया शमशाबाद से राम भरोसे, नरेश काजीटोला शमशाबाद, ज्योना से शिवा भगत, किसरोली से राधे भक्त, सर्वेश भगत, फरीदपुर से शिवलाल भगत, शमशाबाद से भंवरपाल, कुआंखेड़ा से नरेश भगत, मीरा दरवाजा से नरेश भगत, तुर्कीपुर से रमेश भगत आदि लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा।