राधाकृष्ण का स्वरुप धारण किये बच्चों ने सभी का मन मोहा
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन एक साथ किया गया। जिसमें राधा कृष्ण स्वरूप, मटकी सजाओ, बांसुरी सजाओ, बन्धनवार बनाअ,ो मटकी फोड़ एवं राधा कृष्ण भजन, रंग भरो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं की मुख्य निर्णायक विद्यालय की प्रबन्धक मोनिका अग्रवाल रही।
प्रतियोगिता की शुरूआत राधा कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता से हुई जिसमें बच्चों ने राधा कृष्ण का मनमोहक स्वरूप धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मटकी सजाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर मटकी और बांसुरी सजाईं। बाद में बच्चों ने बहुत ही सुन्दर भजन प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता के बाद विद्यालय की प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने बच्चों के कार्यक्रम एवं उनकी लगनशीलता व परिश्रम की बेहद प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कार प्रदान करते हुए सदैव अग्रसर रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक व शिक्षकाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहते हुए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और कहा इसी तरह लगन और निष्ठा के साथ छात्राएं विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें। इस दौरान सन्तोष शर्मा, ममता सिंह, शिल्की मिश्रा, लक्ष्मी गंगवार, शायना खान, पूजा सिंह, रश्मि गंगवार, कमला देवी, तान्या गंगवार सहित कालेज के सभी शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद रहीं।