कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर सीबीआई की रेड हो रही है. घोष पर कल ही वित्तीय अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज हुआ था. आज उनके घर सीबीआई की टीम पहुंची है. संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में ये कार्रवाई की है.आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने संदीप घोष के वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. इसके अलावा अस्पताल के डिमॉन्स्ट्रेटर, फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी डॉ. देबाशीष सोम के नाम का भी उल्लेख किया था और शिकायत दर्ज कराई थी. सीबीआई की एंटी करफ्शन ब्रांच सोम के आवास पर पहुंची है.
#WATCH | CBI Anti-Corruption Branch reaches the residence of Dr Debashish Som, Demonstrator, Forensic Medicine and Toxicology of RG Kar Medical College and Hospital.
Akhtar Ali, a former deputy superintendent at the hospital filed a complaint regarding corruption &… pic.twitter.com/6Dtpx7KrVo
— ANI (@ANI) August 25, 2024