दोनों पालियों में 8796 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, सुरक्षा रही कड़ी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 18 केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा कक्षों में तीसरी आंख से निगरानी की गई। डीएम, एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया।
रविवार को जिले में 18 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू सम्पन्न हुई। पहले दिन की प्रथम व द्वितीय पाली में 3636 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं 8796 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। परीक्षा केन्द्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल लगाया गया है। जनपद में 18 केंद्रों पर 12432 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र बद्री विशाल डिग्री कालेल 480 परीक्षार्थियों में से 341 ने परीक्षा दी। वहीं 139 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 333 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 147 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र क्रिश्चियन इंटर कालेज में प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 177 उपस्थित रहे। वहीं 63 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 173 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 67 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र दुर्गा नारायन डिग्री कालेज प्रथम पाली में 480 परीक्षार्थियों में से 348 ने परीक्षा दी, वहीं 132 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 340 ने परीक्षा दी। वहीं 140 अनुपस्थित रहे। सिटी गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 180 ने परीक्षा दी। 60 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 168 ने परीक्षा दी। 72 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद प्रथम पाली में 140 परीक्षार्थियों में से 173 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 67 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 161 ने परीक्षा दी। 79 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 384 में से 285 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 99 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 268 ने परीक्षा दी। 116 अनुपस्थित रहे। राजकीय पॉलीटेक्निक बेवर रोड प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 168 ने परीक्षा दी। वहीं 72 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 159 ने परीक्षा दी। 81 अनुपस्थित रहे। जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 166 ने परीक्षा दी। 74 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 160 ने परीक्षा दी। 80 अनुपस्थित रहे। रस्तोगी इंटर कालेज प्रथम पाली में 480 में से 333 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 147 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 355 ने परीक्षा दी। 124 अनुपस्थित रहे। कानोडिया गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 480 में से 358 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 122 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 351 ने परीक्षा दी। 129 अनुपस्थित रहे। महावीर इंटर कालेज खैरबंद प्रथम पाली में 384 में से 254 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 130 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 282 ने परीक्षा दी। 102 अनुपस्थित रहे। महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 162 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 78 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 177 ने परीक्षा दी। 63 अनुपस्थित रहे। एमआईसी इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 408 में से 283 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 125 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 284 ने परीक्षा दी। 124 अनुपस्थित रहे। एनएकेपी इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 281 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 296 ने परीक्षा दी। 88 अनुपस्थित रहे। नारायन आर्य कन्या पाठशाला पीजी कालेज साहबगंज प्रथम पाली में 480 में से 309 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 171 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 329 ने परीक्षा दी। 151 अनुपस्थित रहे। रखा गल्र्स इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 169 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 70 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 175 ने परीक्षा दी। 65 अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 112 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 276 ने परीक्षा दी। 108 अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 112 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 276 ने परीक्षा दी। 108 अनुपस्थित रहे।
डीएम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज फतेहगढ़, राष्ट्रीय जनता इंटर कॉलेज फतेहगढ़, नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, नारायण आर्य कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फर्रुखाबाद, सिटी गल्र्स इंटर कालेज का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया व पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल रूप से सम्पन्न कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।