सोमवार को मनायी जायेगी जन्माष्टमी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बाजारों में खासी रौनक दिखायी दी। बाजार कान्हा के कपड़ों व झांकी साज सज्जा की दुकानों से सज गया। जिस पर खरीददारों की काफी भीड़भाड़ रही।
जन्माष्टमी का त्यौहार 26 अगस्त मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियां राधा कृष्ण के मंदिर में जोरशोर से चल रही है। वहीं झांकी सजाने के लिए साज सज्जा का सामान भी खरीदा जा चुका है। बाजार में कन्हा के आकर्षक वस्त्रों व साज सज्जा के सामानों की काफी दुकानें लगायी गयी हैं। जिन पर जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर ग्राहकों की खासी भीड़भाड़ देखी गयी। भक्तों ने अपनी श्रद्धानुसार साज सज्जा के समान की खरीददारी की। हालांकि महंगाई काफी है। इसके बावजूद भी लोगों का कहना है कि त्यौहार तो मनाना ही है। वहीं परचून की दुकानों पर मेवा आदि खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने श्रद्धानुसार मेवा आदि की खरीददारी की। खुल मिलाकर बाजार गुलजार दिखायी दिया। बढ़पुर शीतला माता मंदिर के पास कान्हा के वस्त्रों की दुकान लगाये विमल कुमार सैनी ने बताया कि बिक्री औसत हो रही है। शाम के समय दुकान पर काफी भीड़भाड़ दिखायी दी।