*श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों की जुटी भीड़
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र के ग्राम हरदुआ बबना में गत दिवस कलश यात्रा के साथ शुरु हुई श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथाव्यास मंजेश शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि भागवत जीवन जीने की कला सिखाती है। गत दिवस सुबह के समय कलश यात्रा निकाली गई व कथा का प्रारम्भ दोपहर में हुआ। कथा के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चली कथा के दौरान क्षेत्र भर से आये हुए लोगों ने कथा का अमृतपान किया। कथा के परीक्षित के रुप में बदन सिंह यादव व निर्मला देवी रही व यज्ञपति मनीषा देवी व राजवीर सिंह रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था संजीव यादव प्रधान हरदुआ, मनोज यादव, लालू यादव, विक्रम यादव, कुंवर पाल यादव, गोलू यादव ने देखी।