बहराइच के बाद सीतापुर में भेड़िए की दहशत

  • लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे
  • बच्चों व जानवरों को अकेले घरों बाहर ग्रामीण जाने नहीं दे रहे
  • वृद्धा की हुई मौत, वन विभाग जानकारी से कर रहा इनकार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आंतक अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब सीतापुर में जंगली जानवरों के आतंक का मामला सामने आया है. गांजरी क्षेत्र में बाढ़ और कटान के बाद अब जंगली जानवर की आमद से दहशत बनी हुई है. जानकारी के अनुसार गांव के बाहर शौच के लिए गई एक वृद्धा पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. मामला सदरपुर इलाके के धरमपुर और गरथरी का है. मृतक वृद्धा के गले पर जंगली जानवर के पंजे निशान भी दिखे. वहीं जंगली जानवर के हमले में गांव के आधा दर्जन लोग भी घायल हुए हैं. घायलों में चार बच्चों समेत तीन दो अन्य शामिल हैं. ग्रामीणों की मानें तो भेड़िया या सियार ने इस घटना को अंजाम दिया है . सदरपुर थाना इलाके में भेड़िए ने यहां मासूमों समेत कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। सबसे पहले सोमवार की शाम भेड़िए ने एक वृद्धा को शिकार बनाया। भरथरी गांव की रहने वाली सैफुल्ला (80) पर भेड़िए ने उस समय हमला किया जब वह शौच के लिए अकेली खेतों की ओर गई थी। भेड़िए के हमले में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई।मृतका के दामाद शरीफ ने बताया कि एक ही बेटी होने के कारण वह अकेली ही रहती थी। काफी देर तक जब वह नित्यक्रिया से वापस नहीं लौटी तो पड़ोसियों को चिंता हुई। तलाश करने पर गांव के बाहर वृद्धा का शव पड़ा मिला। मृतका के गले पर पंजे के निशान थे। शरीफ ने बताया कि वन विभाग व पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया था। अगले दिन इसी गांव के वसीम का लड़का बकरा चराने खेत गया था। वसीम ने बताया कि अचानक भेड़िए ने बकरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भेड़िया देख सभी भाग खड़े हुए। धरमपुर के अतीक ने बताया कि दोपहर के समय आम की बाग में उसे भेड़िया दिखाई दिया। इस पर शोर मचाते हुए वह गांव की तरफ भागा। गांव से लोगों को आते देख भेड़िया खेतों में घुस गया। शौच गई कैसरजहां (50), पीपा पुल पर जा रहे मो. शफी (35), नदी के किनारे खेल रहे सरफराज (6), नाहिद (3), बाजार के पास मंजीत (10) व कन्हैया (8) पर एक के बाद एक सिलसिलेवार हमले भेड़िए ने किए। यह सभी भेड़िए के हमले में घायल हुए हैं। वन क्षेत्राधिकारी विक्रम जीत सिंह का कहना है कि ग्रामीणों ने इन घटनाओं की कोई सूचना नहीं दी। अगर सूचना देते तो विभाग कार्यवाही जरूर करता। इन सभी मामलों की जांच करवाएंगे। एक टीम भेजकर पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *