टै्रफिक पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर डीएम ने जतायी नाराजगी
जिले की सडक़ों की है दयनीय स्थिति, हो गड्ढा मुक्त
वर्ष 2021 से 2023 के आंकड़ों के आधार पर 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए
जनवरी से जुलाई तक 126 लोगों की मार्ग दुर्घटना में हो चुकी है मौत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्टे्रट सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। लोक निर्माण विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
मार्ग दुर्घटनायें बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में इटावा-बरेली हाइवे पर कई स्थलों पर एनएच के उदासीन रवैये के कारण मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। एक सप्ताह में सुधार न होने पर ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिये। मार्ग को मोटरेबल बनाने के जिम्मेदारी ठेकेदार व पीडब्लूडी की है। एक सप्ताह में सुधार के उपरान्त उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। अन्यथा मार्ग को मोटरेबल न बनाने पर १५ सितम्बर के पश्चात एनएच ठेकेदार, पीडब्लूडी, नगर पालिका के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने कहा कि सभी मार्ग गड्ढा मुक्त होने चाहिए। साइन बोर्ड न लगने पर डीएम ने कार्य की रिपोर्ट तलब की। जिले की रोड बहुत दुर्गति युक्त है। जिस पर डीएम नाराजगी जतायी और पीडब्लूडी व नगर पालिका फर्रुखाबाद को कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ताकि रेलवे पटरी व निकटस्थ कॉलोनी में पानी न भरे। इस कारण दुर्घटना भी हो सकती है। टै्रफिक पुलिस पूर्णता: निष्क्रिय है। कहीं पर भी यातायात पुलिस कर्मी दिखायी नहीं देते है। जिससे जाम लगता है। टै्रफिक पुलिस की कार्यप्रणाली लचर है। ध्यान देने के निर्देश दिये। जिससे दुर्घटनायें न हो व स्थित सुधरे। निरीक्षण में कलेक्टे्रट मार्ग पर कोई टै्रफिक पुलिस कर्मी नहीं मिला। डीएम ने नगर पालिका व पुलिस को अवैध पार्किंग रोकने के निर्देश दिये। वाहन स्वामियों को समझायें न मानने पर चालान कर दें। आम जन सडक़ पर वाहन न पार्क करें।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि माह जुलाई में 37 सडक़ दुर्घटनाओं में 21 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि जनवरी से माह जुलाई तक 231 सडक़ दुर्घटनाओं में 126 लोगों की मृत्यु हुई। माह जुलाई 2024 में मुख्य रूप से अन्य जिला मार्ग तथा मुख्य जिला मार्ग पर दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या बढ़ी है, जबकि जनपद के चारों राज्य मार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। जनपद में जनपद में वर्ष 2021 से 2023 के आंकड़ों के आधार पर 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 7 ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है तथा पांच ब्लैक स्पॉट राज्य मार्ग पर स्थित है। अध्यक्ष द्वारा लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा एआरटीओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सुधारात्मक कार्यों का पूर्ण अवलोकन कर लें तथा आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ प्रशासन, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुष समिति की बैठक में सीएमएस के न आने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने आयुष समिति की बैठक में सीएमएस के न आने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
जनपद में ४ योग वेलनेस सेंटर है व ७ आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। इनके नाम बदलने का भी प्रस्ताव लंबित है। ६७० व्यक्तियों को योग द्वारा ठीक किया गया। राजेपुर व शमशाबाद के बाढग़्रस्त क्षेत्रों में गांवों में कैम्प लगाकर जनता को आरोग्य उपलब्ध कराये। देशी चिकित्सा विधा अपनाएं व साइड इफेक्ट रहित स्वास्थ्य पाये। आयुर्वेदिक चिकित्सक, एलोपैथी की दवायं न लिखे। सीएमएस के लेट पहुंचने पर डीएम ने नाराजगी जतायी। डीएम ने निरीक्षण के निर्देश दिये। कलेक्टे्रट में भी आयुष कैम्प लगाने के निर्देश दिये। विकास भवन आदि जनपद के विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के निर्देश दिये। कैम्प से पूर्व प्रचार-प्रसार अवश्य करें। यूनानी विधा भी अचूक विधा है। भारतीय आयुर्वेदिक विधा का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। लोहिया चिकित्सालय में ओपीडी में मरीजों की संख्या हजारों में है। लोहिया अस्पताल में जनरेटर की अव्यवस्था व्याप्त है। सुधार के निर्देश डीएम ने दिये। सीएमएस जनरेटर की क्षमता भी न बता सके। जनरेटर न चलने पर कोई संतोष जनक जबाव भी नहीं दिया। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।