फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 7 सितम्बर से श्री गणेश महोत्सव शुरु हो रहा है। जिसके लिए जनपद में विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाता है और विशेष रुप से पाण्डाल बनाकर एक सप्ताह तक भजन कीर्तन के साथ उत्सव मनाया जाता है। शहर क्षेत्र में बड़ी संख्या में कई स्थानों पर पाण्डाल सजाये जाते है। 7 सितम्बर से शुरु होने वाले गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। भगवान गणेश की मूर्ति बेंचने वाले करीगर व दुकानदार नेकपुर स्थित मिशन अस्पताल के बाहर दुकानें लगाये हुए है। मैनपुरी निवासी दुकानदार रामसिंह ने बताया कि पिछले आठ सालों से गणेश मूर्ति का कारोबार कर रहा हूं। एक सीजन में 70 से 80 हजार रुपये कमा लेता हूं। वहीं दुकानदार सुदेश ने बताया कि यह सीजनी काम है। मेरे बड़े भाई प्रमोद करते थे, अब मैं उनके साथ इस कार्य में हाथ बटाता हूं। 7-8 महीने तक मूर्ति बनाता हूं। वर्तमान समय में मेरी दुकान में लगभग ५० गणेश की मूर्ति है। इन मूर्तियों को पीओपी, जटा आदि सामग्री से तैयार करते है। 1 हजार रुपये वाली मूर्ति में लगभग 700 रुपये लागत आ जाती है। दुकान में 200 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की गणेश की मूर्ति है। मैनपुरी के अलावा फिरोजाबाद व राजस्थान के कारीगर आकर मूर्ति बनाकर बेंचते है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार थोड़ी महंगाई है।