हैदरपुर कमालगंज कबड्डी बालक वर्ग में बना विजेता

बालिका वर्ग कबड्डी में एकलव्य सलेमपुर रहा अब्बल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर ध्यानचन्द्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला स्तरीय कबड्डी बालक-बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरुस्कार वितरण स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। कबड्ड्ी प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बालक-बालिकाओं का परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर किया। कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता में 16 टीमें व बालिका वर्ग प्रतियोगिता में 7  टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता में पहला मैच सलेमपुर को मदनपुर ने वॉक ओवर देकर विजयी बनाया। दूसरा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौन को बेग नवाबगंज ने 22 -2 से पराजित किया। तीसरे मैच में कादरीगेट ने अजमतपुर को वॉक ओवर देकर विजयी बनाया। चौथा मैच हैदरपुर ने वीपी अग्रवाल को 25-10 से पराजित किया। पांचवें मैच में नवाबगंज बेग ने सलेमपुर राजेपुर को 22-17से पराजित किया। छठवें मैच में हैदरपुर ने अजमतपुर बढ़पुर को 9-8 के अंतर से पराजित किया। पुल-बी पहला मैच इजौर नवाबगंज को मोहम्मदाबाद ने 22-5 से पराजित किया। दूसरे मैच में वीरपुर मोहम्मदाबाद को अलावालपुर मोहम्मदाबाद ने 23-8 से पराजित किया। तीसरे मैच में ज्ञानफोर्ट स्कूल याकूतगंज ने केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ को 12-10 से पराजित किया। चौथे मैच में राधारानी क्लब ने चौधरी गजराज सिंह को 23-10 से पराजित किया। पांचवें मैच में शहीद देवानंद दुबे मदनपुर मोहम्मदाबाद ने अलावलपुर मोहम्मदाबाद को 12-6 से पराजित किया। छठवें मैच में राधारानी टीम ने ज्ञानफोर्ट स्कूल को 20-5 के अन्तर से पराजित किया। पहला सेमीफाइनल मैच हैदरपुर कमालगंज ने बेग नवाबगंज को 16-5 के अन्तर से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में राधारानी क्लब मोहम्मदाबाद ने मदनपुर मोहम्मदाबाद को 16-10 से पराजित किया। फाइनल मैच में राधारानी क्लब मोहम्मदाबाद ने हैदरपुर कमालगंज को 31-12 से पराजित कर कबड्डी मैच बालक वर्ग का विजेता बना। बालिका वर्ग के पहले मैच में कनोडिया स्कूल को एकलव्य सलेमपुर ने 29-2 से पराजित किया। दूसरे मैच में वीरपुर ने स्टेडियम को ९-५ से पराजित किया। तीसरे मैच में शमशाबाद ने बढ़पुर को १५-११ से पराजित किया। पहला सेमीफाइनल मैच वीरपुर मोहम्मदाबाद ने एकलव्य सलेमपुर को २०-६ से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में सलेमपुर ने बढ़पुर को २५-१५ से पराजित किया। फाइनल मैच में एकलव्य सलेमपुर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर को २२-७ से पराजित कर विजेता बनी। प्रतियोगिता में जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरुण कुमार, सपना यादव, विमलेश, अभिषेक पाल, सुभाष चन्द्र, अभिषेक शाक्य, जितेन्द्र कुमार, अभिनय, देवेश कुमार, राहुल कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। साथ ही २६ से ३१ अगस्त तक चली प्रतियोगिता में एथलेटिक्स बॉक्सिंग, बॉलीवाल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी के विजेता व उपविजेता को ज्वाइंट मजिस्टे्रट महेन्द्र सिंह द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर अथक पटेल, सत्यम मिश्रा, पुष्पेन्द्र यादव, अनुराग कुमार, शुभम कुमार, योगेश शुक्ला, अवनीन्द्र सक्सेना आदि लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *