जम्फर टूटने से दो सौ गांवों के लोग गर्मी से हुए बेहाल

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत लाइन का जम्फर टूटने से 200 गांव की विद्युत आपूर्ति कई घंटे ठप रही। जिससे लोग भीषण उमस से परेशान हो गये।
33 केवी ब्रेकडाउन होने के चलते नवाबगंज और हजियांपुर विद्युत उपकेंद्र के इलाके के हजारों उपभोक्ता विद्युत सप्लाई आए दिन खराब होने के चलते बेहद परेशान हैं। अगस्त महीने में लगातार तीन बार 33 केवी ब्रेकडाउन हुई और दो दिन पूर्व नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र में 11000 लाइन का बक्सा फट जाने से पूरे दिन लगभग 20 गांव के उपभोक्ताओं को विद्युत नसीब नहीं हुई। रविवार सुबह ८.30 बजे लाइन टू फेस हो जाने के चलते विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज और हजियांपुर ठप हो गए। नवाबगंज 33 केवी पर मौजूद एसएसओ गजेंद्र सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को डेढ़ घंटे बाद सूचना दी गयी। इसके बाद अवर अभियंता जावेद अहमद खान ने नोडल अधिकारी अवध प्रताप को फोन किया। इसके बाद लगभग 10.00 बजे विद्युत उपकेंद्र से लाइनमैन अनिल कुमार, राहुल कुमार, हुकुम सिंह पेट्रोलिंग करते हुए नीम करोली अंडरपास के पास उन्हें जम्फर टूटा मिला। तीन लाइनमैन की टीम व एक सहयोगी स्टाफ द्वारा लाइन को ठीक करने का प्रयास किया गया। स्टाफ कम होने के चलते लाइन सही होने में समय लग रहा है। लाइनमैन अनिल कुमार ने बताया स्टाफ उनके साथ पूरा न होने की वजह से लाइन सही होने में दिक्कत हो रही है। समाचार भेजने तक 33 केवी पर काम जारी है। इसके चलते नवाबगंज और हाजियांपुर के लगभग 200 से ऊपर गांव बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *