अपचारी व लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जेल से भागने वाले किशोर व लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा ने दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत विधि का उल्लंघन करने वाले अपचारी किशोरों को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) जखा याकूतगंज में निरूद्ध किया जाता है। जिसमें चार जनपद फर्रुखाबाद, औरैया, मैनपुरी तथा कन्नौज के अपचारी निरूद्ध किये जाते हैं। वर्तमान में संस्था में निरूद्ध अपचारी किशोरों की संख्या 58 हैं। जिसमें अपचारी किशोर बंटी उर्फ सुमित पुत्र अजमेर सिंह निवासी मोहल्ला सराय भटेला कस्बा थाना करहल जनपद मैनपुरी अ0सं0 257/24 धारा 103 (1), 109, 307, 317 (2) दिनांक 07.07.2024 को निरुद्ध किया गया था। जो 31.08.2024 को सायं लगभग 05.40 बजे संस्था की बाहरी दीवार को फांदकर पलायन कर गया है। घटना सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रही है। घटना के सम्बन्ध में प्रभारी अधीक्षक द्वारा जानकारी होने पर तत्काल अधोहस्ताक्षरी को दूरभाष पर अवगत कराया गया। संस्था में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों द्वारा सायं 4 बजे सभी अपचारी किशोरों को नाश्ता एवं तत्पश्चात् खेलकूद हेतु कमरे से बाहर निकाला गया था। घटना के समय संस्था में विजय सिंह तथा अश्वनी कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आउट सोर्सिंग एवं राजकुमार केयर टेकर ड्यूटी पर तैनात थे। जिन पर किशोर अपचारियों की देखरेख एवं सुरक्षा का सम्पूर्ण दायित्व होता है। घटना के सम्बन्ध में 31 अगस्त को सायं घटना के समय ड्यूटी पर तैनात विजय सिंह तथा अश्वनी कुमार कर्मचारी आउट सोर्सिंग एवं राजकुमार केयर टेकर द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति बरती गई घोर लापरवाही के कारण ही अपचारी किशोर बंटी उर्फ सुमित संस्था से पलायन कर गया।