फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, प्रबंधक सुनील अग्रवाल, प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी, जिला समन्वयक मनेंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। निर्णायक समिति में डॉ0 अमित कुमार, डॉ0 अंजू पांडे, रविंद्र सक्सेना व नीरज शुक्ला ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन पूनम शुक्ला व दर्शन शुक्ला ने किया। जनपद से 15 विद्यालयों सिटी गल्र्स इंटर कालेज, मदन मोहन कनोडिया इंटर कालेज, नारायण आर्य कन्या पाठशाला, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिसामपुर, रखा बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजेपुर, स्वामी रामानंद बालिका इंटर कॉलेज, स्वामी रामानंद बालक इंटर कॉलेज, मोहनलाल शुक्ला इंटर कॉलेज, केआर रस्तोगी इंटर कॉलेज, भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, डीपीबीपी इंटर कालेज, मोहन लाल शुक्ला इंटर कालेज आदि विद्यालयों ने जनपद स्तरीय कला उत्सव की 12 विधाओं में 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शास्त्रीय नृत्य में माही मिश्रा ने प्रथम, लोक नृत्य में अंशिका श्रीवास्तव व आयुष पाल ने प्रथम, संगीत वादन स्वर वाद्य में वंशिका शुक्ला ने प्रथम, संगीत वादन अवध वाद्य में सोनी ने प्रथम, दृश्य कला द्वआयामी में बुशरा खातून व किरण कुशवाहा, दृश्य कला त्रिआयामी में ललिता कुशवाहा, शास्त्रीय संगीत गायन में काशवी मिश्रा, पारंपरिक लोक संगीत गायन में शिप्रा गुप्ता व आयुष गुप्ता, स्थानीय खिलौने एवं खेल में किरन सिंह व आस्तिक दुबे, नाटक एकल अभिनय में माही सिंह, स्टोरी टेलिंग में कृति शुक्ला, नौटंकी में हुरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। देश की परंपरा और सांस्कृतिक कलाओं से जोडऩे के लिए होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। उनके बहुमुखी प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में नीरज अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या कुसुम लता, समीक्षा, हिमांशी, अनीता, अंजली, अर्चना देवी, दर्शना आर्य, अर्चना कपूर, राधा दीक्षित, अजंट सिंह, प्रदीप कुमार, राघव मिश्रा, पंकज औदिच्य आदि शिक्षक-शिक्षिकायें एवं कर्मचारी मौजूद रहे।