फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैण्ट द्वारा 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। 12 यूपी एनसीसी बटालियन के सीओ कर्नल एएस मलिक, विशिष्ट सेवा मेडल के निर्देशानुसार एनसीसी के द्वितीय वर्ष के 15 कैडिट्स के द्वारा विकास भवन के तिराहे पर शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर कौशलेन्द्र सिंह राठौर के शहीद स्मारक तथा उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य संजीव ने कैडिट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता मानव के लिए बहुत आवश्यक है। अगर हम घर, मोहल्ले, विद्यालय आदि स्थानों और अपने चारों ओर के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो संक्रामक कीटाणुओं से उत्पन्न रोगों से बचे रहेंगे। बच्चों को साफ कपड़े पहनना चाहिए और नाखूनों को काटते रहना चाहिए। यदि हम सभी स्वच्छता का संकल्प लेकर अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पूर्ण मनोयोग से अपना कर्तव्य समझते हुए अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें, तभी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, हवलदार जयराम और हवलदार वीवी राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।