एसपी ने थाने का किया निरीक्षण, नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

कंपिल, समृद्धि न्यूज। एसपी ने थाने का निरीक्षण कर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने नवनिर्मित कंपिल थाने का मीटिंग हाल, महिला हेल्पडेस्क एवं बाउंड्रीबाल व मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्धघाटन किया। उन्होंने थाने का रिकॉर्ड, दस्तावेज, क्राइम रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। साथ ही थाने के भोजनालय, साफ -सफाई, बैरक, आफिस, आरक्षी आवास का निरीक्षण किया और साथ ही ये बताया कि पुलिस का प्रथम कर्तव्य लोगों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करना है। क्षेत्रों के नाके पर पुलिस तैनात कर इस पर निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि सुबह व रात के समय में पुलिस की गश्त अधिक बढ़ाए और नशेडिय़ों व नशे पर रोकथाम करें। इस पर रोक लगेगी तभी तो घटनाओं पर रोक लगेगी। एसपी ने पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि थाने में जो भी शिकायत लेकर आता है उसकी शिकायत प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। इस दौरान गांवों में रात के समय मे गश्त अधिक बढ़ाये। अगर पुलिस गश्त करेगी तभी तो आरोपी पकड़े जाएंगे। इस दौरान सीओ जयसिंह परिहार, तत्कालीन थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *