परिजनों ने ठेकेदार पर दुर्घटना करवाने का लगाया आरोप
कायमगंज/कम्पिल, समृद्धि न्यूज। लेंटर डालकर बाइक से घर जा रहे युवक भैंस से टकरा गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन बिलखने लगे। वहीं परिजनों ने ठेकेदार पर दुर्घटना करवाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला वसोला निवासी 23 वर्षीय धीरज जाटव अपने चचेरे भाई मोतीलाल के साथ कंपिल क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य में लेंटर डालकर बाइक से लौट रहे थे। गांव भीमनगर व सिवारा के बीच सडक़ पर जा रही भैंस को किसी ने हांक दिया, तो भैंस तेजी से दौडक़र बाइक से टकरा गयी। दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। उन्हें कायमगंज सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर अमित ने धीरज को मृत घोषित कर दिया गया। मोतीलाल के हल्की चोटें लगी हैं। मौत की खबर पर सीएचसी पहुंचे स्वजन बिलखने लगे। मृतक दो भाइयों में सुनील से बड़ा था। पुलिस ने शव पीएम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है।
वहीं मोतीलाल पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम नगला बसोला थाना व तहसील कायमगंज ने कोतवाली प्रभारी को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपने चचेरे भाई धीरज जाटव पुत्र सुखदेव के साथ भीमनगर थाना कम्पिल अंजू के यहां लेंटर डालने के कार्य के लिए जा रहा था। पीडि़त व उसके चचेरे भाई को शराब पिलायी। जबकि हम लोग शराब पीने से मना कर रहे थे। इसके बाद हम लोग करीब २ बजे जैसे ही बाइक से निकले, तभी रास्ते में अंजू पुत्र नामालूम ने दुर्घटना करवा दी। जिससे धीरज की मौत हो गयी।