फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। डा0 शिखा दीक्षित, गजेन्द्र सिंह राजपूत, डा0 मधुवाला अवस्थी, सुनील कुमार राजपूत ने सर्वपल्ली डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सत्र 2022 से 2024 में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया। सरिता श्रीवास्तव, शिवम राजपूत, अक्षत अग्निहोत्री, तनिष्का यादव, तृप्ति सिंह, वंशिका अवस्थी, विनीता कुशवाहा, रिचा मिश्रा, नेहा आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल मिश्रा, उज्ज्वल मिश्रा, अभिषेक, रजत, राहुल भदौरिया, अभिलाषा, देवनारायन, सोनम, सुप्रिया राजपूत, पूनम शुक्ला उपस्थित रही।
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रखा बालिका इंटर कालेज में उल्लास पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्राओं ने गीतों एवं नाटक और स्लोगन प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्या डा0 नीतू मसीह ने शिक्षक दिवस पर डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। छात्राओं ने कविता सुनाई। प्रधानाचार्य ने शिक्षक दिवस पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का दायित्व है कि बच्चे के अंदर परोपकार की भावना पैदा करें। जिससे वह ज्ञानरुपी विद्यार्थी बन सकें। बच्चे के जीवन के निर्माण में माता के साथ-साथ गुरुजनों का अहम योगदान होता है। जिस कारण बच्चे शिखर तक पहुंचते है। बच्चे पढ ़लिखकर आगे बढ़े और संस्कारी बने। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षिकाओं को केक खिलाकर शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी। इस मौके पर शिक्षिकायें एवं छात्रायें मौजूद रही।
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आम आदमी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र ने डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। सभी शिक्षक साथियों ने उन्हें पुष्प अर्पित किये। जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र ने कहा कि हम सब शिक्षक है, यही हमारी जाति है, यही हमारा काम है, जो समाज को जोडऩे का काम करते है। हम सबको एकजुट होकर संविधान का सम्मान करना चाहिए। सतेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी शिक्षक साथी एक होकर सरकार के खिलाफ लडऩा होगा, तभी हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर पायेंगे। जिला महासचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि हमारी पार्टी प्रत्येक शिक्षक संगठन के साथ है। जो शिक्षक हितों के लिए समर्पित है। इस मौके पर प्रशांत कुमार, संतोष, विवेक, चन्द्रपाल, अवनीश, विशाल मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षक दिवस पर गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डॉ0 राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने कहा कि डॉ0 राधाकृष्णन ने भारतीय नारी को शिक्षित करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने पर बल दिया। नारी के शिक्षित बिना समाज का सर्वांगीण विकास होना संभव नहीं है। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को सम्मानित किया। छात्रों ने भी बड़ी संख्या में शिक्षकों को सम्मानित किया।