विजिलेंस टीम ने छापा मारकर पकड़ी विद्युत चोरी, दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत चोरी पकडऩे आई विजिलेंस की टीम ने नवाबगंज कस्बे में छापेमारी कर चार लोगों को बिजली चोरी तथा 6 लोगों को अनियमताएं बरतने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज में मुखबिर द्वारा बिजली चोरी किये जाने की सूचना पाकर विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा। विजिलेंस टीम के अवर अभियंता राघव राम पांडे ने कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। विजिलेंस टीम को देखकर विद्युत चोरों में हडक़ंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों में विद्युत चोरी के कटिया उतारने में जुट गए, लेकिन फिर भी विजिलेंस टीम ने अपनी कार्रवाई करते हुए कस्बा नवाबगंज के सत्यपाल पुत्र बदन सिंह, मधु पत्नी रवि सिंह, मीरा देवी पत्नी अरविंद कुमार तथा कस्बा नवाबगंज के ही निवासी शाहिदा बेगम पत्नी आसिफ अली के विरुद्ध विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर अफजाल अहमद तथा अवर अभियंता राघव राम पांडे ने मुकदमा पंजीकृत कराया। वहीं कस्बे के ही निवासी 6 लोगों के विरुद्ध अनियमिततायें बरतने पर मुकदमा दर्ज कराया है। विजिलेंस टीम में मौजूद अधिकारीगण जेई राघवराम पांडे, एसडीओ नवाबगंज मनीष वर्मा, जूनियर इंजीनियर नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र जावेद अहमद तथा विजिलेंस टीम के दरोगा अफजाल अहमद सहित लाइनमैन तथा विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। अवर अभियंता राघव राम पांडे ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी तथा 6 लोगों के विरुद्ध अनियमिततायें बरतने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *